A Social Organisation working for the overall upliftment and progress of Munger District.
About Us
मुंगेर सेवा मंच का गठन मुंगेर के सर्वांगीण विकास, स्थानीय नागरिकों के सहयोग, प्रशासन और नागरिकों के बीच एक सेतु का कार्य करना एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करना है ।
सोसाइटीज रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860, के अधीन दिनांक 09 दिसंबर 2024 को निबंधित मुंगेर सेवा मंच, 04 वर्ष पहले एक व्हात्सप्प ग्रुप के रूप में आरंभ हुआ था और आज से अपने उद्देश्य और कार्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए, एक पंजीकृत संगठन के रूप मे परिणित हुआ है ।
और जानें ...What We Have Done
Testimonial
मुंगेर आकार होटल ढूंढ रहा था, ऐसे मे मुंगेर मंच के सहयोगियों द्वारा निशुल्क आवास की व्यावास्था की जानकारी मिली, इतनी अच्छी व्यवस्था देख कर दिल गदगद हो गया, जिनती भ्रांतियाँ थी सब दूर हो गयी ।
मैं मुंगेर की बेटी हूँ, यहाँ दिल्ली मे अपने पति के इलाज़ मे परेशान थी, उन्हे 02 बोतल खून की आवश्यकता थी,मुंगेर सेवा मंच के बिनोद भाई और गोपाल भाई ने मेरे इस कठिन समय में जो मदद की है उसके लिए उन्हे हृदय से धन्यवाद ।
रात 9:00 बजे घना कोहरा और रिमझिम बारिश के बीच किला परिसर झुग्गी झोपड़ी, सदर अस्पताल में मरीजों, पहरेदारी कर रहे गार्ड, मुंगेर ट्रेकर स्टैंड, रेन बसेरा में रात बिता रहे गरीब मुसाफिर आदि लोगों के बीच गर्म कपड़े ,मौजा,जूता टोपी, मफलर आदि का वितरण किया गया, बस इन्हीं शब्दों के साथ ‘की ख़रीद पाएं खुशियां उदास चेहरों की, हमारे किरदार का मोल बस इतना सा कर दीजीए मालिक’
गुमशुदा बच्चे की सूचना मुंगेर मंच में डालते ही बच्चों के अभिभावक का फोन आ गया और बच्चा अपने अभिभावक के पास पहुँच गया ।